झारखंड चुनाव परिणाम-महागठबंधन बहुमत की ओर,भाजपा को 29, झामुमो को 22 और कांग्रेस को 12 सीटों पर बढ़त

रांची।झारखंड विधानसभा के लिए हुए मतदान के बाद आज मतगणना का दौर जारी है।अभी तक प्राप्त रुझानों के अनुसार प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पूर्ण संकेत मिल रहे हैं।मतगणना जारी है और इस दौरान कांग्रेस झामुमो गठबंधन को  बहुमत मिलने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। चुनाव परिणाम फाइनल होने के बाद ही स्पष्ट तस्वीर सामने आ पाएगी चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक के प्राप्त रुझानों में भाजपा को 29 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. वहीं झामुमो 22, कांग्रेस 12, आजसू 5, झाविमो 4, राजद 5, भाकपा माले 1, एनसीपी 1 और निर्दलीय 2 सीट पर आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार सभी 81 सीटों के रुझान आधिकारिक तौर पर मिल चुके हैं.

AJSU Party 5
Nationalist Congress Party 1
Bharatiya Janata Party 29
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) 1
Independent 2
Indian National Congress 12
Jharkhand Mukti Morcha 22
Jharkhand Vikas Morcha (Prajatantrik) 4
Rashtriya Janata Dal 5
Total 81

About Post Author

You may have missed