झारखंड चुनाव परिणाम- मुश्किल में राजग गठबंधन,रघुवर दास को रिजेक्ट किया जनता ने,कई सीटों पर कांटे की टक्कर

रांची।झारखंड में मतगणना जारी है।मतगणना के बीच कुछ सीटों पर उतार-चढ़ाव के  स्थिति बनी हुई है।अभी तक प्राप्त खबरों के मुताबिक कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा-राजद गठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रही है।वहीं भाजपा 28 सीटों पर अपनी बढ़त बरकरार रखी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आजसू 2 सीट तथा झाविमो 4 सीट पर आगे है।विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। भारतीय निर्वाचन आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार लगभग 18 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर दस हजार से अधिक है।वहीं 63 सीटें ऐसी हैं जहां स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हुई है।सबसे अधिक अंतर मझगांव में देखा जा रहा है जहां जेएमएम के नीरल पूर्ति बीजेपी के भूपेंद्र पिंगुआ से 16079 वोट से आगे कौन से उम्मीदवार  कहां से जीत के निकट जामताड़ा में कांग्रेस के इरफान अंसारी बीजेपी के वीरेंद्र मंडल से 10552 वोट से आगे।देवघर के राजद के सुरेश पासवान बीजेपी के नारायण दास से 12982 वोट से आगे।गोड्डा में राजद के संजय प्रसाद यादव बीजेपी के अमित कुमार मंडल से 12538 वोट से आगे।बरही में कांग्रेस के उमाशंकर अकेला बीजेपी के मनोज कुमार यादव से 7991 वोट से आगे।बेरमो में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह बीजेपी के योगेश्वर महतो से 12162 वोटों से आगे।बोकारो में कांग्रेस की श्वेता सिंह बीजेपी के बिरंची नारायण से 11217 वोट से आगे।शिकारीपाड़ा में जेएमएम के नलिन सोरेन जीत के कगार पर।बीजेपी के पारितोष सोरेन से 8985 वोटों से आगे।टुंडी में जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो बीजेपी के विक्रम पांडेय से 10612 वोटों से आगे।बहरागोड़ा में जेएमएम के समीर कुमार मोहंती बीजेपी के कुणाल षाड़ंगी से 15670 वोट से आगे।पोटका में बीजेपी की मेनका सरदार जेएमएम के संजीव सरदार से 13562 वोट से आगे।चाईबासा में जेएमएम के दीपक बिरुआ बीजेपी के जेबी तुबिद से 13772 वोट से आगे।मंझगांव में जेएमएम के नीरल पूर्ति बीजेपी के भुपेंद्र पिंगुआ से 16079 वोटों से आगे।खूंटी में बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा जेवीएम की दयामनी बारला से 15689 वोटों से आगे।रांची में बीजेपी के सीपी सिंह जेएमएम की महुआ माजी से 15857 वोटों से आगे.कांके में बीजेपी के समरी लाल कांग्रेस के सुरेश बैठा से 9042 वोटों से आगे.सिसई में जेएमएम के जिग्गा होरो बीजेपी के दिनेश उरांव से 9262 वोटों से आगे.डाल्टेनगंज में बीजेपी के आलोक कुमार चैरसिया कांग्रेस के केएन त्रिपाठी से 8338 वोट से आगे.भवनाथपुर में बीजेपी के भानु प्रताप शाही निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव से 10995 वोटों से आगे.इन सीटों पर 12 बजे तक स्पष्ट नहीं स्थिति

 

राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, नाला, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, पौड़याहाट, महगामा, कोडरमा, बरकठटा, बरकागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बाघमारा, घाटशिला, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर, पश्चिमी जमशेदपुर, ईचागढ़, सरायकेला, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, सिल्ली, खिजरी, हटिया, मांडर, गुमला, बिष्णुपूर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा

About Post Author

You may have missed