नित्यानंद राय के बयान पर JDU का पलटवार, नीरज कुमार ने कहा- महल को मिले राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा

पटना। 2024 में देश में लोकसभा चुनाव जरूर है। लेकिन, सियासी बयानबाजी अभी से जारी है। वही देश के प्रतीक और महापुरुषों को अब घसीटा जा रहा है। वही अब स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों के सहारे वोट मे सेंध लगाने की कोशिश है। फिलहाल बाबू वीर कुंवर सिंह पर बिहार में सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है। भाजपा के नेता और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आरोप से JDU तिल मिलाया हुआ है। वही नित्यानंद राय ने बाबू वीर कुंवर सिंह पर बयान बाजी करते हुए कहा था कि बिहार की सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह के लिए कुछ नहीं की है। उनके राज घराना की हालात खराब है। इसी बयान पर JDU ने पलटवार किया है। जदयू के पू्र्व मंत्री नीरज कुमार ने गृह मंत्री अमीत शाह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि क्या गुनाह है बाबू वीर कुंवर सिंह का। बाबू वीर कुंवर सिंह का महल को राष्ट्रीय स्मारक मे क्यों नहीं डाला जा रहा है। आखिर क्यों ऐसा नहीं हो रहा है। भोजपुर के जगदीशपुर में झंडा फहराया गया था। लेकिन, राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा क्यों नहीं देते। गृह मंत्री अमीत शाह ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। लेकिन, बाबू वीर कुंवर सिंह का नाम क्यों नहीं गिनीज बुक में दर्ज किया गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ। आने वाली पीढ़ी पूछेंगी तो क्या जवाब देंगे। उन्होंने आगे कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर गृह मंत्री अमीत शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अपना नाम लिखा रहें है। जिनके नाम पर तिरंगा फहराया गया। उनका नाम क्यों गौन है। जनता यह जवाब चाहता है। अपना नाम दर्ज करया। लेकिन, जिस वीर सपूत ने देश की आजादी का प्रथम लड़ाई लड़ी उनका नाम गौन कर दिया है।

About Post Author

You may have missed