इंडिया मे सीट शेयरिंग से पहले ही जदयू की बड़ी घोषणा, अरुणाचल प्रदेश में एक सीट पर उम्मीदवार का किया ऐलान

पटना। जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की एक सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जेडीयू ने अरुणाचल वेस्ट से रूही टांगुंग को अपना उम्मीदवार बनाया है। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले जदयू ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की। बता दें कि रूही अरुणाचल की जदयू स्टेट प्रेसिडेंट हैं। अरुणाचल में लोकसभा की दो सीटें है, जिसमें से एक सीट पर जेडीयू ने अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है। उधर, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश के साथ एक अहम बैठक की है। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव भी मौजूद थे। इस बैठक में तीनों नेताओं सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की है। अरुणाचल में लोकसभा की दो सीटें है, जिसमें से एक सीट पर जेडीयू ने अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है। मगर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश के साथ एक अहम बैठक की है। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव भी मौजूद थे। इस बैठक में तीनों नेताओं ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की है। हालांकि, इस बैठक में संयोजक बनने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। मगर सूत्रों के मुताबिक यह खबर है कि नीतीश गठबंधन के संयोजक हो सकते हैं। जेडीयू ने 2019 में जो सीटें जीती थीं, वो बीजेपी के वोट बैंक के सहारे जीती थीं। तब जदयू को 16 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी। ये वही सीटें थीं, जिनमें जदयू ने राजद को 14 लोकसभा सीटों पर मात दी थी। इनमें राजद सुप्रीमो लालू यादव की पसंदीदा सीट सिवान लोकसभा भी है। वर्ष 2019 में सिवान से जदयू की उम्मीदवार कविता सिंह ने राजद उम्मीदवार हीना शाहबुद्दीन को हराया था। क्या उस सीट से जदयू खुद को अलग करेगी। ऐसे कई सीट हैं, जहां राजद और जदयू को परेशानी ही सकती है।

About Post Author

You may have missed