फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ एवं मोकामा से नीतीश कुमार का रहा है विशेष लगाव, विशेष भूमिका निभाएं

एनडीए की संकल्प रैली को ले रथ रवाना

प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक

पटना। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और बिहार में नीतीश की सरकार को पुन: बनाने का संकल्प लेने के लिए 3 मार्च को एनडीए का संकल्प रैली होने जा रहा है। इसी को लेकर फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड-सेक्टर-नगर परिषद अध्यक्ष-प्रभारी, जिला, नगर अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी सह प्रभारी व तमाम पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ एवं मोकामा से नीतीश कुमार का विशेष लगाव रहा है, इसलिए इस रैली को सफल बनाने में इस इलाके के हमारी पार्टी इकाई को विशेष भूमिका निभानी है। रैली में आनेवाले कार्यकर्ताओं व समर्थकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि विगत दिनों पार्टी द्वारा पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया और पंचायत संगठन को मजबूती प्रदान किया गया है। इस रैली को सफल बनाने के लिये पंचायत अध्यक्ष पूरी कमान अपने हाथ में लेकर आगे आयें। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और राज्य सरकार जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे विकास की रफ्तार गांव-गांव तक पहुंच रही है। जिससे समाज का हर तबका लाभान्वित हो रहा है। महिलाओं को विशेषकर रैली में शानदार उपस्थिति दर्ज कराने पर जोर देते हुये उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं की सामाजिक उत्थान एवं उनको सबल बनाने तथा भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए कई काम किये हैं। इसके पूर्व रैली की सफलता हेतु पार्टी के प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारियों की बैठक ली एवं निदेश दिया कि सभी प्रकोष्ठ अपने-अपने स्तर से रैली की व्यापक तैयारी में लग जायें।
इसी क्रम में आरसीपी सिंह ने संकल्प रैली के प्रचार-प्रसार हेतु पार्टी के दो प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पटना एवं आसपास के इलाकों में घूम-घूम कर रैली में भाग लेने हेतु आमंत्रित करेगी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, परमहंस कुमार, पार्टी के जिलाध्यक्ष वाल्मीकि सिंह व अशोक चन्द्रवंशी, उक्त सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडध्यक्षों ने विचार व्यक्त किया और रैली में भारी संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया।

About Post Author

You may have missed