सीवान से हिना शहाब ने निर्दलीय दाखिल किया नामांकन, एनडीए और महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

सीवान। पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आज अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि हिना शहाब 10 से 12 लोगों के साथ चुपके से कलेक्ट्रट पहुंची, तब मीडिया को भी जानकारी नहीं दी गई थी कि आज हिना शहाब नामांकन करेंगी। अचानक कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि हिना शहाब पर्चा दाखिल करने पहुंच चुकी हैं। जिसके बाद कलेक्ट्रट में भीड़ इकट्ठी होने लगी। सुबह ग्यारह बजे वह नामांकन करने गई और ठीक दो घण्टे बाद नामंकन करके वापस लौट गई। नाम दाखिल करने के बाद हिना मीडिया से मुखातिब हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा धूप थी, इसलिए मैं बहुत कम लोगों के साथ नामांकन करने आई हूं, ताकि मेरे इंतजार में और लोग इस चिलचिलाती धूप में ना खड़े हो। वहीं उन्होंने कहा कि मैंने सीवान को आगे ले जाने के लिए नामांकन किया है। सभी से आग्रह है कि मुझे वोट देकर भारी मतों से जीताएं। आपको बता दें कि हिना हमेशा राजद के टिकट से चुनाव लड़ती रही हैं। तीन बार चुनाव लड़ी और तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तब उन्होंने राजद पर ही अपनी हार की ठीकरा फोड़ दिया था और कहा कि इन लोगों ने मुझे चुनाव हरवया है। इतना ही नहीं शहाबुद्दीन के निधन में बाद बड़े नेताओं का नहीं आना राजद और हिना शहाब में धीरे-धीरे दूरियां बढ़ाने लगा। वैसे तो हिना शहाब बीच-बीच में कई बार बयान देती रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी रंग हमारे हैं, सभी लोग हमारे हैं और राजद से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी यह वह फैसला था, जब मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राजद में रहते हुए अपनी जान तक दे दी, लेकिन कभी भी राजद से दूर नहीं रहे, लेकिन परस्थिति ऐसी बनी कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद को बाय-बाय कहना पड़ा। बता दें कि हिना शहाब की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें कुछ लोग भगवा गमछा लिए नजर आ रहे थे। यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो सवाल उठने लगे कि कहीं हिना शहाब एनडीए में तो नहीं जाने वाली हैं। हालांकि हिना शहाब ने ऐसी बातों को खारिज कर दिया था। अब निर्दलीय नामांकन करके साफ संदेश दे दिया है कि वह अकेले ही मैदान में उतरने जा रही हैं।

About Post Author

You may have missed