गोपालगंज में पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, 2011 बैच का था सिपाही

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा एनएच-27 के पास सड़क हादसा हुआ। इसमें घायल एक जवान की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। मृतक जवानों की कुल संख्या 4 हो गई है। वहीं, अन्य 5 जवानों का अभी भी पटना और गोरखपुर में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान गया के चेरकी थाना क्षेत्र के जमडी आश्रम गांव निवासी रामभजन दास के बेटे सुधीर कुमार(35) के रूप में की गई है। दरअसल, इस मामले में बताया जाता है की पिछले 28 अप्रैल को सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्राहिमा एनएच-27 पर पुलिस जवानों से भरी खड़ी बस में एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया था। इससे भीषण हादसा हुआ। वहीं, इस हादसे में 3 पुलिस के जवानों की मौत हो गई। जबकि करीब 32 जवान घायल हो गए। वहीं, आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर और पटना रेफर कर दिया गया था। इसमें मृतक सुधीर भी शामिल था। लेकिन इलाज के दौरान सुधीर ने आज गोरखपुर में दम तोड़ दिया है। जबकि धीरज कुमार और महेश पाल का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। वहीं, सुजाता कुमारी अमरकांत कुमार और मंसूर आलम का इलाज पटना में चल रहा है। बताया जाता है की मृतक सुधीर कुमार 2011 बैच का सिपाही था। उसको एक बेटा और दो बेटी है। मां बाप का इकलौता बेटा था। उसके मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, शव गोरखपुर से गोपालगंज के लिए रवाना हो गया। जहां से पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देने के बाद उनके पैतृक गांव के लिए पार्थिव शरीर को रवाना किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed