शेखपुरा में हथियारों के जखीरे के साथ जदयू नेता गिरफ्तार, छापेमारी में कैश समेत कई चीजें हुई बरामद

शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले में राजद नेताओं की फ़ज़ीहत के बाद अब जदयू के एक नेता के घर से पुलिस ने हथियार-कारतूस का जखीरा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गयी, जिसमें भारी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रुपया कैश पाया गया। इसके बाद पुलिस ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कौशल महतो के साथ-साथ उनके बेटे शिव विभूति को भी गिरफ्तार कर लिया। जदयू नेता के घर से जो हथियार बरामद किये गये हैं, उसे लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कोई इसे तस्करी से जोड़कर देख रहा है। जानकारी के मुताबिक़ जिले के एसपी आज प्रेस वार्ता करने वाले हैं, जिसमें वे पूरी घटना पर चर्चा करने वाले हैं। जदयू नेता पहले मुखिया भी रह चुके हैं।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कुछ भी कहा नहीं गया है। पुलिस को मुंगेर का निर्मित पिस्टल और रायफल काफी संख्या में जदयू नेता के घर पर बिक्री के लिए लाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी शुरू कर दी। बताया ये भी जा रहा है कि कुछ हथियार पहले ही बेचे जा चुके हैं। पुलिस ने मौके से 4 लाख रुपया भी बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed