September 11, 2024

बिहार के सभी बूथों पर शीघ्र बीएलए की नियुक्ति करेगी जदयू

पटना। जदयू संगठन को नई धार देने के लिए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रमों और सम्मेलनों का दौर अनवरत जारी है। श्री सिंह की अध्यक्षता में जदयू मुख्यालय में सभी जिलाध्यक्षों एवं संगठन प्रभारियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, विभिन्न जिलों के मुख्यालय संगठन प्रभारी अरुण कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, परमहंस कुमार, कामाख्या नारायण सिंह, चंदन कुमार सिंह एवं मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप मौजूद रहे। पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के सभी बूथों पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति को लेकर गहन विमर्श हुआ। श्री सिंह ने कहा कि बीएलए का दायित्व ऐसे व्यक्ति को सौंपा जाए, जो पूरी प्रतिबद्धता से पार्टी और नेतृत्व के साथ हो और सक्रिय हो। उन्होंने कहा कि बीएलए की नियुक्ति के बाद प्रखंड व जिला स्तर पर उनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसके बाद प्रदेश स्तर पर उनका सम्मेलन भी बुलाया जाएगा। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार का ऐसा कोई बूथ नहीं, जहां जदयू का वोटर ना हो। हमें बस लोगों के बीच अपने काम को मजबूती से रख देना है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का स्पष्ट कहना है कि जदयू कास्ट बेस्ड नहीं, काम बेस्ड पार्टी है। राज्य में जदयू के 72 हजार से अधिक बीएलओ पार्टी के इस आदर्श और सरकार की उपलब्धियों को मतदाताओं तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ है, वहां उक्त सम्मेलनों का आयोजन शीघ्र होगा। सभी जिलों में दलित-महादलित सम्मेलन तथा अल्पसंख्यक सम्मेलन के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय कर ली गई। दलित-महादलित सम्मेलन की तिथि पहले ही घोषित कर दी गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed