‘दादा’ ने बुलाई प्रवक्ताओं और मीडिया सेल की बैठक, एमएलए मनीष कुमार को बनाया पार्टी प्रवक्ता

पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं एवं मीडिया सेल की बैठक हुई। प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य एवं अनिल कुमार की इस मौके पर खास उपस्थिति रही। मुद्दों और मीडिया पर चर्चा को लेकर हुई इस बैठक में मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह और प्रवक्ताओं की टीम राजीव रंजन, उपेन्द्र प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अजय आलोक, प्रगति मेहता, डॉ. सुहेली मेहता, डॉ. भारती मेहता, निखिल मंडल, अरविन्द निषाद, सुश्री अंजुम आरा एवं श्वेता विश्वास के साथ मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जहां प्रवक्ताओं ने बशिष्ठ नारायण सिंह को प्रमंडलवार प्रेसवार्ता की रिपोर्ट पेश की, वहीं मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने सेल के द्वारा किए जा रहे कार्यों और भावी तैयारियों का ब्योरा दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने शीघ्र प्रखंड स्तर तक मीडिया सेल का विस्तार करने और प्रवक्ताओं और मीडिया सेल को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की है। विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का सबसे बेहतर और ठोस जवाब पिछले 13 वर्षों में बिहार में आए बदलावों की तस्वीर पेश कर ही दिया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने खास तौर पर कुछ मुद्दों को भी चिह्नित किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक मनीष कुमार को पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया।

About Post Author

You may have missed