देश के विकास पर रिसर्च कर रही जापान की टीम ने पटना डेयरी प्रोजेक्ट का किया दौरा

फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार)जापान की टीम मंगलवार को पटना डेयरी प्रोजेक्ट का दौरा किया ।टीम ने डेयरी परिसर का घुम घुम कर दिखा । । इस मौके पर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने सुश्री आसुका यमामोटो, डा0 काॅरू कवांका, श्री नाओटो सिमोकाडो एवं डा0 टकाहीरो साटो का स्वागत किया । प्रबंध निदेशक ने टीम को पटना डेयरी प्रोजेक्ट के दुग्ध उत्पाद एवं प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि यह डेयरी किसानों की समिति के द्वारा चलाई जाती हैं । टीम ने डेयरी में मिल्क प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग क्षेत्र को बारिकी से देखा । टीम ने दूध के उत्पादन के बारे में पूछा तो निदेशक ने कहा कि किसान के द्वारा दूध सप्लाई की जाती है। इसके लिए एक जगह एक समिति गठित है । डेयरी से जुडने के बाद किसानों की आर्थिक मजबूत हुयी है। प्रमुख निदेशक ने यह भी बताया कि जापान टीम मे सारे रिसर्चर है और भारत की विकास पर रिसर्च कर रहे है । यह टीम पटना आइआइटी आये थे ।आइआइटी प्रशासन ने पटनाडेयरी प्रोजेक्ट का भ्रमण कराया । इस मौके पर पटना प्रोजेक्ट डेयरी के अधिकारी और कर्मी मौजुद थे ं

About Post Author

You may have missed