जननायक को भारत रत्न सम्मान-विधायक पंकज मिश्रा ने किया स्वागत,रून्नीसैदपुर से हजारों की संख्या में समर्थक पटना पहुंचे

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए रून्नीसैदपुर के जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने इसे बिहार समेत पूरे आवाम की उपेक्षित-वंचित तथा समाजवादी जनता की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू पार्टी की चिर प्रतीक्षित मांग थी। जिस कारण आज केंद्र सरकार को जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने का फैसला लेना पड़ा।उन्होंने कहा कि इसका श्रेय जननायक स्व- कर्पूरी ठाकुर के विचारों तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरी तरह से जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों वंचितों तथा उपेक्षितों के मसीहा जननायक स्व- कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार कर रहे हैं। राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में कल आयोजित जननायक स्व- कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए रून्नीसैदपुर से हजारों की संख्या में विधायक पंकज कुमार मिश्रा के समर्थक पटना पहुंचे हैं। पटना के दरोगा प्रसाद राय पद पर बड़ी संख्या में पटना पहुंचे समर्थकों की मेजबानी की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। विधायक पंकज कुमार मिश्रा स्वयं रैली में भाग लेने आए लोगों के खातिरदारी में जुटे हुए थे। इसके पूर्व वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भी संवाद में भी बड़ी संख्या में विधायक पंकज मिश्रा के समर्थकों ने भाग लिया था।

About Post Author

You may have missed