November 30, 2023

जमीन विवाद को लेकर महिला ही हत्या

बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर सिमरी गांव में जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने के लिये पंचायत के मुखिया जवाहर विश्वकर्मा सहित उसके आधा दर्जन लोगो पर एक महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित रंजन पंडित का आरोप है कि जमीन के एक टुकड़े के लिए मुखिया ने अपने लोगों के साथ मिलकर उसके घर पर तोड़फोर करते हुए पत्नी जगमंती देवी के साथ मारपीट की और जबरदस्ती जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में मृतिका जगमंती देवी का पति रंजन पंडित ने पंचायत के मुखिया जवाहर विश्वकर्मा,विजय यादव,सुरेंद्र यादव,विधायक यादव,रामकरण पंडित आदि पर बिहटा थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया है ।फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया है। साथ ही नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि रंजन पंडित का सिमरी गांव में एक कट्ठा जमीन है और इस जमीन पर पंचायत के मुखिया सहित अन्य लोग जबरन कब्ज़ा जमाना चाह रहे है। बीते तीन माह पूर्व उसी जमीन को लेकर मारपीट भी हुई थी ,जिसकी शिकायत रंजन कुमार ने बिहटा थाना में की थी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था ।लेकिन कल यानी रविवार को अचानक उक्त जमीन पर कब्जा करने के लिये मुखिया सहित आधा दर्जन लोग पहुंचे और जमीन पर बने झोपड़ी को तोड़फोड़ दिया। झोपड़ी की तोड़फोड़ होते देख रंजन पंडित की पत्नी जगमंती देवी ने विरोध शुरू कर दिया जिसके बाद वे लोग आक्रोशित हो गए और जगमंती देवी की पिटाई कर दी और बाद में घायल जगमंती को जबरन जहर पिला दिया। घटना के बाद परिजनों ने जगमंती देवी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने सिंह ने घटना को  पुष्टि करते हुए बतलाया कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन करते हुय अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई है ।वही उन्होंने बतलाया कि प्रथम जांच दृष्टया में मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है ।

About Post Author

13 thoughts on “जमीन विवाद को लेकर महिला ही हत्या

  1. Pingback: Warranty
  2. Pingback: Piano repairs
  3. Pingback: Piano tuning
  4. Pingback: FUE
  5. Pingback: FUE
  6. Pingback: FUE
  7. Pingback: Moving estimate
  8. Pingback: House moving
  9. Pingback: where is bali
  10. Pingback: Classic Books 500

Comments are closed.

You may have missed