तबरेज हत्त्याकाण्ड में नामजद असगर मल्लिक उर्फ़ बबलू  के अलीनगर घर में कुर्की, किराये में रहता था असगर मल्लिक 

फुलवारी शरीफ | सिवान के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के करीबी रहे  बिहार झारखंड , यूपी , बंगाल तक अपने अपराधिक घटनाओ से आतंक मचाने वाले हिस्ट्री शीटर अपराधी से भू माफिया बने तबरेज उर्फ़ तब्बू हत्त्याकाण्ड में पुलिस ने एक नामजद आरोपित असगर मल्लिक उर्फ़ बबलू  के अनीसाबाद अलीनगर स्थित घर की कुर्की जप्ती की कारवाई की है | असगर मल्लिक मूल रूप से जहानाबाद का खान बहादुर रोड का रहने वाला था | पटना के अलीनगर में किराये में रहता था असगर मल्लिक उर्फ़ बबलू उर्फ़ बिल्ला | कुर्की के दौरान असगर मल्लिक उर्फ़ बबलू उर्फ़ बिल्ला के घर का मकान मालिक ने पूरा सहयोग किया | गौरतलब हो की तबरेज उर्फ़ तब्बू मियां को उसके ही गुर्गों ने भूमि विवाद में रूपये के लेंन देंन और अन्य कारणों से पटना के कोतवाली मस्जिद के बाहर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया था | इस मामले में कई नामजद आरोपित अभी तक पुलिस के पकड से बाहर है और हत्या के दुसरे ही दिन जहानाबाद के तारिक मल्लिक को गिरफ्तार किया गया था | तारिक मल्लिक इस हत्याकांड में नामजद लोगों में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया है |

About Post Author

You may have missed