जल त्रासदी पीड़ितों के लिए बीमा कंपनियों ने लगाया विशेष शिविर,बिहार सरकार ने जारी किया था निर्देश

पटना।पटना में गत दिनों हुए भीषण बरसात के कारण हुए जलजमाव से पीड़ित आम नागरिकों,जिन्हें जल त्रासदी की वजह से वाहन एवं अन्य परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ।उनके बीमा दावों से संबंधित मसले को लेकर बिहार सरकार की पहल से 28 बीमा कंपनियों ने एक साथ पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यालय में विशेष बीमा दावा शिविर का आयोजन किया।इस विशेष बीमा दावा शिविर में बड़ी संख्या में पीड़ितों ने भागीदारी की।इस बीमा शिविर में भाग लेने वाले कुल 28 बीमा कंपनियों में से 4 सरकारी तथा 24 निजी बीमा कंपनियां है।सनद रहे कि बिहार सरकार के वित्त विभाग के उपनिदेशक स्तर से निकले निर्देश के अनुसार लगातार पांच दिनों तक विभिन्न स्थानों में विशेष बीमा दावा शिविर का आयोजन होगा।आज बुधवार को या आयोजन नूतन राजधानी अंचल में आयोजित था वही क्रमशः अगले 4 दिनों तक पाटलिपुत्रा अंचल कार्यालय, प्रेमचंद रंगशाला,कंकड़बाग अंचल कार्यालय तथा दानापुर अनुमंडल कार्यालय में विशेष बीमा दावा शिविर का आयोजन होगा। इस मौके पर कार्यालय में लगभग 200 लोगों के लिए फर्नीचर,पेयजल तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी विजय भूषण सिंह ने बताया कि जलजमाव से पीड़ित लोगों के बीमा दावों के शीघ्र निपटान के लिए यह विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।यहां आने वाले लोगों के दावे-आवेदनों पर कंपनी शीघ्र कार्रवाई करेगी। इस मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी विजय भूषण सिंह के साथ अविनाश कुमार तथा राकेश कुमार भी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed