इस्तीफा पर तेजस्वी यादव का साफ इनकार,लग रही अटकलों को किया खारिज

पटना।प्रदेश की राजनीतिक फिजाओं में चल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस्तीफे की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। तेजस्वी यादव ने अपने इस्तीफ़ा संबंधी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि अभी उन्हें कई लोगों का इस्तीफा देखना है,वे अभी इस्तीफा नहीं देंगे।तेजस्वी यादव के बयान के बाद उनके तथाकथित इस्तीफे को लेकर चल रही बयान बाजी पर एक हद तक अल्प विराम लग गया। लगभग एक माह के प्रवास के बाद अपनी बीमारी का इलाज कराकर पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मानसून सत्र के चौथे दिन बिहार विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। ज्ञात हो कि पटना पहुंचने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार विधानसभा की कार्यवाही में भाग न लेने के कारण जदयू- कांग्रेस के साथ ही लोजपा ने भी इस पर मुद्दा बनाते हुए तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के अनुपस्थिति पर तीखे बयान जारी करते हुए कल कहा था कि,अगर तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं।तो वह अपने पद से इस्तीफा दे दें। चिराग के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मियां बढ़ गई थी।
जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधानसभा पहुंचे।ज्ञातव्य हो की तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया था कि घुटने में दर्द की वजह से तेजस्वी यादव कार्यवाही में भाग नहीं ले सके।विधायक भाई बिरेंद्र के मुताबिक तेजस्वी घुटने में दर्द की वजह से परेशान हैं।इन्हीं कारणों से वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।ज्ञातव्य हो कि लगभग महीने भर के अज्ञातवास के बाद तेजस्वी यादव सोमवार को पटना पहुंचे थे।जिसके बाद यह माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव विधानसभा के मानसून सत्र में अवश्य शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि चौतरफा दबाव से घिरे तेजस्वी यादव घुटनों में दर्द के बावजूद विधानसभा जाने को तैयार हुए।

About Post Author

You may have missed