23 मार्च तक जारी हो सकता है इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जल्द खत्म होगी टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की समाप्ति के बाद अब परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। किसी बीच बुधवार को बोर्ड की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है। वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट सामने आएगा जिसके लिए अभी तक कोई संभावित तिथि नहीं है क्योंकि अभी तक बोर्ड टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सका है और अभी भी टॉपर के वेरिफिकेशन का कार्य जारी है। माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया जल्द ही समाप्त हो जाएगी और उसके बाद तुरंत बिहार बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर देगा क्योंकि कॉफी मूल्यांकन और रिजल्ट अपलोड का कार्य बोर्ड ने पहले ही पूरा कर लिया है। सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि नतीजों की घोषणा या तो 21 मार्च को की जाएगी, अगर नहीं हुआ तो नतीजे 23 मार्च को भी जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड तीनो स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करेगा। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर बाहर निकाल कर रख लें, क्यों कि रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की ही जरूरत होगी। बिहार स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित करवाई थीं। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्रों ने भाग लिया था। वहीं 10वीं कक्षा के लिए 16 लाख 94 हजार 781 ने एग्जाम दिया था। बिहार बोर्ड की तरफ से कॉपी चेकिंग का काम खत्म किया जा चुका है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे पिछली बार 21 मार्च को घोषित किए गए थे। बोर्ड ने परिणाम घोषित करने से पहले रिजल्ट की डेट जारी की थी। 12वीं परीक्षा में कुल 13 लाख लड़के -लड़कियां शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट में कुल 10,91,948 स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 2,12,638 फेल भी हुए थे। 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 83.7 फीसदी दर्ज किया गया था। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,53,150 स्टूडेंट्स पास हुए थे और 1 लाख 15 हजार 184 फेल हुए थे। वहीं कामर्स स्ट्रीम में 93.95 फीसदी पास हुए थे और 2 हजार 969 फेल हुए है। इसी तरह साइंस स्ट्रीम में 4 लाख 92 हजार 300 लड़के-लड़कियां पास हुए थे। वोकेशनल कोर्स की परीक्षा कुल 318 स्टूडेंट्स पास हुए थे और 53 फेल हुए थे।

About Post Author

You may have missed