January 28, 2026

PATNA : नशेड़ियो व असामाजिक तत्वों से दरोगा जी परेशान, फुलवारी शरीफ थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

  • दारोगा के घर को घेरकर किया गाली गलौज

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। बिहार पुलिस के पटना जिला बल के एक अवर निरीक्षक (ईआरएसएस) असामाजिक तत्व नशेड़ियों से परेशान होकर फुलवारी शरीफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस दरोगा जी के आवेदन पर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


दरअसल हुआ यूं कि बिहार पुलिस के पटना जिला बल में तैनात अवर निरीक्षक असलम शेर अंसारी फुलवारी शरीफ के नया टोला नहरपुरा इलाके में रहते हैं। दरोगा असलम शेर अंसारी ने पुलिस को बताया है कि उनके घर के अगल-बगल स्थानीय लंपट तत्व के लोग नशे के आदी हैं और सरेआम नशे का सेवन करते हैं। उन्होंने जब इन नशेड़ी लोगों को डांट-फटकार लगाई तो उससे नाराज होकर उनके खिलाफ गोलबंद हो गए। ये लोग बीते बुधवार की देर रात दरोगा के घर को घेर कर गाली गलौज, मारपीट और अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। इसकी जानकारी दरोगा जी ने फुलवारी थाना अध्यक्ष आर रहमान को कॉल कर दी। उनका कहना है कि पुलिस जब मौका ए वारदात पर पहुंची तो हो हल्ला, मारपीट व गाली गलौज करने वाले असामाजिक तत्व फरार हो गए।
दारोगा असलम शेर अंसारी ने बताया कि इनके घर के बगल में कुछ आसामाजिक तत्व लोग नशा का कारोबार करतें है, साथ में कुछ अन्य लोगों को बैठा कर वहां नहर पर गांजा, सुलेशन, ब्राउन शुगर आदि कई नशा की चीज का इस्तेमाल करते हैं। इसकी जानकारी कई बार फुलवारी शरीफ के थाना प्रभारी रफीकुर रहमान को दे चुके हैं मगर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब दारोगा असलम शेख ने रात में खुद जाकर वहां पर बैठे आसामाजिक तत्व को डांट फटकार कर भगा दिया। जिसका खुन्नस लिए लगभग 20-25 की तादाद में कुछ औरतों के साथ बदमाशों ने दारोगा के घर पर हमला कर दिया। दरोगा ने आशंका जाहिर की है कि अगर पुलिस जल्द ही कार्रवाई नहीं करती है तो कुछ भी अनहोनी घटना घट सकती है।

You may have missed