पुलिस के ज्यादा मजबूत है धंधेबाजों का सूचना तंत्र : सिर्फ छापेमारी तक सिमटी फतुहा पुलिस, धंधेबाज हमेशा दे देते हैं चकमा

फतुहा। तीन दिन पहले ही पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के देवरसौकी भगवानपुर गांव स्थित पुनपुन के तराई क्षेत्र में छापेमारी कर भारी संख्या में भट्ठी को ध्वस्त कर दिया था तथा हजारों लीटर देशी शराब को जमीन पर बहाकर विनष्ट कर दिया था। लेकिन पुलिस के हटते ही पुन: धंधेबाज सक्रिय हो गए और देशी शराब बनाने का भट्ठी शुरू कर दिया। तीन दिन के अंदर ही धंधेबाजों ने दो दर्जन से अधिक ड्रम में शराब बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया। शनिवार को जैसे ही पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस की एक टीम आनन-फानन में देवरसौकी भगवानपुर स्थित पुनपुन के तराई क्षेत्र में पहुंची और शराब बन रहे भट्ठी को ध्वस्त किया। करीब दो हजार लीटर से अधिक शराब को जमीन पर बहाकर विनष्ट कर दिया। ड्रम समेत शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट कर दिया।
आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस के सूचना तंत्र से ज्यादा मजबूत धंधेबाजों का सूचना तंत्र मजबूत हैं। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी नदी पार कर भागने में सफल हो गए। विदित हो कि शराबबंदी के बाद से यह इलाका दूसरे थाना क्षेत्र के बार्डर रहने व जंगली इलाका रहने के कारण देशी शराब बनाने का हब बन चुका है। लगातार पुलिस ने छापेमारी कर धंधेबाजों की कमर तोड़ने की कोशिश की लेकिन धंधेबाज बाज नहीं आए। छापेमारी के बाद पुलिस के हटते ही धंधेबाज पुन: सक्रिय हो जाते हैं और अपनी देशी शराब बनाने का कारखाना शुरू कर देते हैं। छापेमारी करने पहुंचे एसआई राजेश कुमार ने दावा किया कि अब किसी भी कीमत पर इस क्षेत्र में शराब भट्ठी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इससे जुड़े सभी धंधेबाजों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed