देश स्वतंत्रता सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा : जीतन राम मांझी

  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हम ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

फुलवारी शरीफ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हम सेक्युलर पार्टी ने फुलवारी में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवार का सम्मान कर पार्टी आज यह संदेश देना चाहती है कि आजादी के परवानों के देश के प्रति योगदानों को आज की युवा पीढ़ी याद रखें। देश स्वतंत्रता सेनानियों का हमेशा ऋणी रहेगा।


कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. लक्ष्मी नारायण सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह (जगदेव पथ, पटना), स्वतंत्रता सेनानी स्व. गायत्री चौधरी की पत्नी किरण देवी (करोड़ीरीचक), स्वतंत्रा सेनानी स्व. हरिनारायण सिंह के पोता राकेश कुमार उर्फ गब्बर (करोड़ीचक), शहीद विनोद पासवान के पुत्र गोपाल कुमार (करोड़ी चक) एवं शहीद अंशु रंजन की माता धर्मशिला देवी (कुरकुरी) को अंगवस्त्रम व पुष्प माला से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन अरोमा प्लाजा, करोड़ी चक में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान, राजेश्वर मांझी, देवेंद्र मांझी, गीता पासवान, रविंद्र शास्त्री, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र त्रिपाठी, गया जिला प्रभारी नीतीश दांगी, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, विकास चंद्रा, राजेश पाल, युवा समाजसेवी अमृत रंजन उर्फ (काजू), राकेश कुमार उर्फ गब्बर सिंह, विश्वजीत, बिपीन चौधरी, मो. ज्ञासु रहमान, राम परवेश पासवान, सुबोध कुमार, मोहन यादव, विवेक राज समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed