अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ खनन विभाग ने की कार्रवाई

रोहतास।बालू घाट पर अवैध खनन के खिलाफ बालू माफिया पर नकेल कस्ते हुए शनिवार की देर रात  खनन विभाग ने डेहरी अनुमंडल पुलिस के साथ मिलकर सिकारिया घाट पर घंटों तक छापेमारी कर एक पोकलेन मशीन सहित दो 14 चक्का ट्रक को जब्त किया। 
खनन विभाग के इंस्पेक्टर रियाजुल हक ने बताया कि घाट पर अवैध रूप से खनन किये जाने की सुचना उनके पास थी जिस आधार पर टीम ने जब छापेमारी की तो अवैध घाट से एक पोकलेन मशीन और दो ट्रक जब्त किया। पुलिस को देखते ही पोकलेन मशीन का चालक और ड्राइवर और खनन कर रहे मजदूर भाग निकले। वाहनों को जब्त कर घाट संचालन कर रहे गाड़ी मालिक पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष चकन्हा ग्राम के कमलेश मोहन यादव और भोला यादव पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है। छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी  गौतम कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, अली हुसैन सहित पुलिस अधिकारी शामिल थे।

About Post Author

You may have missed