PATNA : राजधानी में घटा संक्रमण दर तो लोगों ने राहत की सांस, CM नीतीश की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना निगेटिव हो गये हैं। सोमवार की शाम को हुई कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि चिकित्सकों की सलाह पर अब भी वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मालूम हो कि गत 10 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के माध्यम से उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने घर में अपने को आइसोलेट कर लिया था। उनके निगेटिव होने की जानकारी से उनके चाहने वालों में खुशी है। जदयू के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना को लेकर हवन और पूजन किया था।

पटना में संक्रमण दर घटी, 6 की मौत

पटना में कोरोना से मंगलवार को छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 1218 नए संक्रमित मिले। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 11 हजार 337 हो गई है। पिछले एक दिन की तुलना में संक्रमितों की संख्या में 183 की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन संक्रमण दर में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। वही, मंगलवार को संक्रमण दर 13.57 प्रतिशत रही, जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह 16.01 प्रतिशत थी। मंगलवार को पीएमसीएच के बच्चा कोविड वार्ड में पहली बार दो साल का बच्चा भर्ती हुआ। सहरसा का मो. जीशान गंभीर रूप से संक्रमित होकर बच्चा वार्ड में भर्ती है। बुधवार को 16 वर्षीय किशोर समेत छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से चार मौत एम्स में जबकि दो की मौत पीएमसीएच में हुई। मंगलवार को पीएमसीएच में 604 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें 47 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में पीएमसीएच के तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं एम्स में 1470 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 320 संक्रमित मिले। इनमें पटना के 125 संक्रमित शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed