खबरें बाढ़ की : बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, दो मजदूर मलबे में दबे

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, लाखों का जुर्माना
बाढ़। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बाढ़ के कनीय अभियंता रवि कुमार, मानव बल कमलेश कुमार और चुनचुन कुमार के द्वारा मंगलवार को बाढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। जिसके तहत आलमपुर गांव के पप्पू पासवान को विद्युत चोरी करने के आरोप में 24,630 रुपया, वहीं जयमंती देवी, पति अरविंद पासवान, आलमपुर गांव, पंचायत भटगांव निवासी के खिलाफ विद्युत चोरी को लेकर 22,203 रुपया जबकि अकबरपुर के रमाकांत महतो अकबरपुर निवासी के घर पर छापेमारी के दौरान विद्युत चोरी के चलते 27,182 रुपया, दहौर गांव की सुदामा पासवान और मनीष कुमार की घर छापेमारी को लेकर क्रमश: 18322 और 10068 रुपया का जुर्माना लगाते हुए पांचों लोगों के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुराना मकान गिराने के क्रम में दो मजदूर मलबे में दबे, घायल
बाढ़। सदर बाजार इलाके के मछलहटा रोड स्थित रमेश प्रसाद अपने पुराने पुश्तैनी मकान को तोड़कर नया मकान बनाने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे। इस दौरान वाइब्रेटर मशीन के द्वारा पुराने मकान को गिराने के क्रम में अचानक मकान का एक हिस्सा धराशाई हो गया जिसमें 2 मजदूर दब गए। स्थानीय लोग मकान गिरने की आवाज सुनकर मौके पर इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में मकान के मलबे में दबे दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर तुरंत इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान बहुत पुराना था और मकान मालिक की नासमझी के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों मजदूरों को काफी चोटें आई है, जिसका इलाज चल रहा है।

About Post Author

You may have missed