पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से काफी दुखी एवं मर्माहत हूं : लालू प्रसाद

file photo

  • राजद नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नेता, प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, सांसद डॉ. मीसा भारती, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. कान्ति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह सहित राजद के अन्य नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सदानंद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जनाधार काफी मजबूत था, वे मिलनसार, बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक थे तथा जमीनी स्तर के नेता थे। संगठन को चलाने की उनके अंदर अद्भुत प्रतिभा और क्षमता थी, सामाजिक सरोकार भी काफी मजबूत था।
वे भागलपुर के कहलगांव विधानसभा से नौ बार विधायक चुने गए। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के साथ ही विभिन विभागों के मंत्री की जिमेदारी पूरी निष्ठा से बखूबी निभाई और राज्य के विकास में इनका बड़ा योगदान रहा है। उनके गुजर जाने से सामाजिक और राजनीतिक जगत के साथ कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे, परिजनों एवं शुभचिंतक को इस दुख की घड़ी में धैर्य दे।
वहीं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि सदानंद भाई हमारे गहरे मित्रों मे से थे, उनकी मौत से मैं मर्माहत हूं, मुझे व्यक्तिगत रुप से काफी दुख हुआ है।

About Post Author

You may have missed