शहीद जुब्बा सहनी को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला : प्रो रामदेव

पटना। निषाद समन्वय समिति के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद जुब्बा सहनी का 78वां शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर निषाद जाति व विभिन्न उपजाति के लोग एकत्रित हुए। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी वीर गाथाओं को याद किया। इस मौके पर प्रो. डॉ. रामदेव प्रसाद ने कहा कि शहीद जुब्बा सहनी को इतिहास में जो उचित स्थान मिलना चाहिए, वह आजतक नहीं मिला। समन्वय समिति द्वारा निषाद जाति की अन्य शाखाओं को एकत्रित करने की कि जा रही कोशिश की सराहना की। समारोह को प्रेम कुमार चौधरी, श्याम कुमार सहनी, नागेन्द्र सहनी, रोजश चौधरी निषाद, लवली निषाद, आदित्या सहनी, रणवीर निषाद, पिंकी सही, डॉ राजभूषण चौधरी, अनिल कुमार सहनी आदि ने संबोधित किया। मंच का संचालन (निषाद सेना) मुकेश सहनी एवं धन्वाद ज्ञापन गौतम बिंद ने किया।

About Post Author

You may have missed