September 11, 2024

PATNA : इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीच्युशन के कॉलेजों में मनाया गया हिंदी दिवस, सेमिनार का भी हुआ आयोजन

  • वैश्विक मंच पर हिंदी बढ़ा रही स्थान बेहतर हो घर में भी हिंदी को मिले उचित सम्मान : खुर्शीद हसन

पटना,फुलवारीशरीफ। पटना के इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीच्युशन के कॉलेजों में हिंदी दिवस मनाया गया। इस्लामिया टी.टी. (बी.एड.) कॉलेज में हिंदी दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन हाजी खुर्शीद हसन, चेयरमैन, इफतेखार निजामी, संयुक्त सचिव इस्लामिया ग्रूप ऑफ इन्स्टीच्यूटशन, एवं प्राचार्य आर. के. अरूण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वही इस कार्यक्रम प्रभारी पूजा शर्राफ एवं नागेन्द्र सिंह ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी। वही इस अवसर पर उन्होंनें कहा बहुभाषी संस्कृति में बहुभाषिता के साथ-साथ स्वतंत्र भारत की अपनी मातृभाषा होना अनिवार्य है। वही इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, डॉ. एस.एच. रहमान कैंसर खान, शीला सुमन, डॉली शरण, नूतन रानी सहादत हसन, एस. अहसन ने भी क्रमशः अपने-अपने विचार प्रकट किया। वही इस मौके पर चेयरमैन खुर्शीद हसन ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि वैशिक मंच पर हिन्दी अपना स्थान बढ़ा रही है। बेहतर हो कि अपने घर में भी हिन्दी को सम्मान दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि 1949 में आज ही के दिन हिन्दी को राष्ट्रीयभाषा घोषित किया गया था। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर निरंतर मजबूत करती रहेगी वही प्राचार्य आर.के। अरूण ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ‘अन्धकार है वहां जहां आदित्य नहीं है, मुर्दा है वह देश जहां साहित्य नहीं है’।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed