PATNA : साइबर ठगों ने हाईकोर्ट के अधिकारी को बनाया निशाना, पे-फोन के जरिये खाते से निकाले 1.38 लाख रूपये

पटना। राजधानी पटना में साइबर अपराधियों का आतंक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वही साइबर ठगों के मायाजाल को तोड़ने वाला साइबर सेल लगातार इसके गिरोह पर अपनी पकड़ बना रहा है। जबकि साइबर ठग नए नए तरकीबों को ईजाद कर लोगों के कमाई को बड़ी चालाकी से उड़ा ले रहे है। वही ताजा मामला पटना हाईकोर्ट के अधिकारी का है। जिनका बीते दिनों साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से 1 लाख 38 हजार रूपये की निकासी साइबर ठगो ने पे-फोन के जरिये कर ली है। वही पीड़ित अधिकारी सुनील झा की माने तो बीते दिसंबर माह के 25 तारीख को कोर्ट बंद होने के बाद उनके अकाउंट से ये फर्जीवाड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी पीड़ित को कोर्ट खुलने के बाद हाई कोर्ट स्थित SBI के ब्रांच से रूपये निकलने के समय पता चला। वही पीड़ित सुनील झा की माने तो पे-फ़ोन से रुपये निकलने के बाद भी उनके मोबाईल पर किसी तरह का मैसेज नहीं आया। वही बैंक द्वारा किये जाँच में ये राशि 2 लोगो के अलग-अलग अकाउंट में डाला गया है। हालाँकि इसकी शिकायत करने पीड़ित अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे थे। जहाँ से पीड़ित को साइबर सेल भेजा गया है।

About Post Author

You may have missed