बिहार के कई जिलों में आज होगी भारी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया वज्रपात का अलर्ट

पटना। प्रदेश के तमाम जिलों में सावन के बदरा घेर कर बरस रहे हैं। चार दिनों से कभी बूंदाबांदी तो कभी रिमझिम वर्षा हो रही है। पटना समेत प्रदेश के मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, गया, नवादा, बांका, जमुई, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद जिले के एक या दो स्थानों पर बुधवार को झमाझम वर्षा ने मौसम को अनुकूल बना दिया है। मानसून की सक्रियता बने होने से लोगों को राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के दो जिले पूर्वी चंपारण व किशनगंज जिले में भारी वर्षा के आसार हैं।

वही इसके साथ राजधानी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात व मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं। इन सभी मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। वहीं, मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, वाराणसी, डाल्टेनगंज, बालासोड़ होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इसके प्रभाव में प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश में वर्षा के संकेत हैं।

About Post Author

You may have missed