प्रदेश में ठनके के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी, मॉनसून सक्रिय होने राजधानी के कई जगहों पर जलजमाव

पटना। प्रदेश भर में भारी बारिश आज भी होगी। ठनके का अलर्ट अब भी है। आइएमडी के मुताबिक गुरुवार तक पूरे बिहार में मॉनसूनी बारिश सामान्य से छह फीसदी अधिक 172 मिलीमीटर हो चुकी है। गुरुवार को पूरे प्रदेश में औसतन 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। इस हफ्ते मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी। जानकारी के अनुसार, चौबीस घंटे विशेषकर बुधवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में 141 मिमी, घराहरा में 141, पटना में 126।5, पूर्वी चंपारण के लालबाग घाट में 120, बक्सर के सिमरी में 117, प चंपारण के त्रिबेनी में 114, सारण के परसा में 98, बक्सर में 90, पटना के श्रीपालपुर में 87, वैशाली में 84, मुजफ्फरपुर के सरैया में 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

वही करीब आठ घंटे के बाद इस क्षेत्र में पानी निकाला जा सका। इसके अलावा रामदास पथ, पत्थर गली, रघुनाथ गली, सोखीलाल गली सहित आसपास इलाके में पानी जमा होने से लोगों को कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले बॉक्स नाला था। पुल का एप्रोच रोड बनने से नाला ध्वस्त होने पर नया नाला बन रहा है। इससे अभी पानी की निकासी नहीं होने के कारण सारा पानी सड़कों पर बह रहा है। इलाके की लगभग छह हजार आबादी प्रभावित हो रही है।

About Post Author

You may have missed