पारस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर : अब हर दिन मुफ्त जांच व डॉक्टरों से परामर्श

  • 2 दिन में 200 मरीजों के बीपी, आक्सीजन सेचुरेशन, शुगर, ईसीजी के जांच किये गए

पटना। पटना के पारस अस्पताल में सोमवार से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू किया गया। शिविर का उद्घाटन अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के हेड डॉ. जॉन मुखोपाध्याय ने किया। मौके पर पारस अस्पताल के यूनिट हेड पीडी गुप्ता, डॉ. आसिफ रहमान और डॉ. तौसीफ अहमद मौजूद रहे। यह शिविर पारस एचएमआरआई के राजा बाजार स्थित कैंपस और फुलवारीशरीफ के हारून नगर स्थित सिटी अस्पताल के ओपीडी में शुरू किया गया है। दूसरे दिन मंगलवार को महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। 2 दिन में तकरीबन 200 लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस शिविर में मरीजों का बीपी, आक्सीजन सेचुरेशन, शुगर, ईसीजी और एक्स-रे जांच की गयी।
पीडी गुप्ता, यूनिट हेड, पारस अस्पताल ने बताया कि ये हेल्थ कैम्प सप्ताह में 6 दिन चलेगा। यहां एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञ उपलब्ध रहते हैं, इसी के चलते कैंप में बिहार के विशेष वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क किया जाएगा, जिसमें महिलायें एवं बच्चे, आटो रिक्शा ड्राइवर, नगर निगम कर्मी, प्रधानाचार्य, स्कूल शिक्षक, बैंक कर्मी, पत्रकार, पुलिस आदि की जांच अस्पताल के डॉक्टर करेंगे। शिविर की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8750695069 जारी किया गया है।

About Post Author

You may have missed