विपक्षी एकता की बात करने वाले पार्टियों में से ऐसा कोई नहीं जिसमें बीजेपी के लिए काम ना किया हो : एचडी देवगौड़ा

  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने नीतीश की विपक्षी एकता को दिखाया आईना, खड़े किए कई सवाल

पटना। 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक बुलाई है। जिसको लेकर दावा है कि बीजेपी विरोधी सभी बड़ी पार्टियों के बड़े नेताओं को बुलाया गया है। वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इस बैठक से दूरी बना ली है। जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने भाजपा के खिलाफ 2024 के चुनावों के लिए एकजुट हो रहे विपक्षी दलों के साथ जाने के प्रति अनिच्छा जताई है। गैर-भाजपा दलों को एकजुट करने के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों पर उन्होंने कहा मुझे कोई एक ऐसी पार्टी दिखाइए जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से नहीं जुड़ी रही हो, पूरे देश में कोई एक ऐसी पार्टी दिखाइए तो फिर मैं जवाब दूंगा। देवगौड़ा का साफ इशारा है कि यह पहले भाजपा के साथ काम करने के बाद अब दिखावे के लिए बैठक बुलाई गई है। विपक्षी दलों के साथ आने से संबंधित सवाल पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। पहले वह स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं। अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर देवेगौड़ा ने कहा अब मैं 91 वर्ष का हो गया हूं। अब लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। पार्टी फैसला करेगी कि किसे चुनाव लड़ाना है। हाल में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में हार से पार्टी कार्यकतार्ओं को निराश नहीं होना चाहिए। पार्टी संगठन में हर स्तर पर बदलाव किए जाएंगे। हमारा अगला लक्ष्य पार्टी को फिर से मजबूत बनाना है।

About Post Author

You may have missed