महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती: 108 किलो के लड्डू का लगा भोग, ध्वज बदला

पटना। धनतेरस से ही दीपावली की शुरुआत हो जाती है। आज नरक चतुर्दशी है। कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी या छोटी दीपावली मनाई जाती है। इस दिन हनुमान जयंती पूरे विधि-विधान से मनाई जाती है। इसी अवसर पर आज पटना के महावीर मंदिर में छोटी दीपावली के दिन हनुमान जयंती मनाई गई। महावीर मन्दिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर पूजन किया गया और फिर हनुमान ध्वज बदले गए। ध्वज बदलने से पहले बांस और ध्वज की पूजा अर्चना भी की गई। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि आज 108 किलो के एक लड्डू का भोग चढ़ाया गया और साथ ही हलवा का विशेष प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। इसके साथ ही विशेष आरती भी की गई। महावीर मन्दिर में 3 नवंबर से रामचरितमानस का नवाह पाठ चल रहा था, जिसका आज समापन हुआ। उन्होंने कहा कि रामानन्दाचार्य के वैष्णव मताब्ज में हनुमान जी के जन्म की तिथि के रूप में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी का उल्लेख है। उसी परंपरा से उत्तर भारत में इस तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है।
साल में 2 बार मनाई जाती हनुमान जयंती
हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि पर और दूसरी कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी के दिन। ऐसा माना जाता है कि इस दिन वीर बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोरथ पूर्ण होती है, जो भी भक्त इस दिन हनुमान जी की सच्ची मन से पूजा अर्चना करते हैं वह बुद्धि विवेक और बलवान होते हैं।

About Post Author

You may have missed