उमेश कुशवाहा ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- शराबबंदी के प्रति जागरूक करने में मिलेगी कामयाबी

पटना। पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर गुरुवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शराबबंदी अभियान की जागरूकता को लेकर निकाले गए साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके बाद साइकिल यात्रा नालंदा जिले के कल्याण बीघा रवाना हुआ। इस अभियान में बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जो बिहार में शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जा रहा ह, उस अभियान को इस साइकिल यात्रा से बल मिलेगा और लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक करने में कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शराब खोरी जनहित में नहीं है और इसी कारण नीतीश सरकार ने शराबबंदी कानून लागू की है। कहा कि जो लोग बिहार का विनाश किए और बिहार में विनाश करना चाहते हैं उनको सरकार का यह सकारात्मक पहल अच्छी नहीं लगी और इस कारण विपक्षी दलों के नेता शराबबंदी कानून को गलत बता रहे हैं।

About Post Author

You may have missed