JDU का बड़ा एक्शन : आरसीपी सिंह की करीबी सुहेली मेहता का प्रवक्ता पद से छुट्टी

पटना। जदयू ने गुरूवार को बड़ा फैसला लेते हुए सुहेली मेहता को प्रवक्ता पद से छुट्टी कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि पत्र में हटाने का कारण नहीं बताया गया है। इस कार्रवाई के बाद जदयू के अंदरखाने में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जाता है कि सुहेली मेहता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की करीबी भी हैं। आरसीपी के कई कार्यक्रमों में वह शिरकत कर चुकी हैं। अनुशासनहीनता और अच्छा काम नहीं करने की वजह से सुहेली मेहता को प्रवक्ता पद से हटाया गया है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने गुरूवार को पत्र जारी कर कहा है कि सुहेली मेहता जी आपको तत्काल प्रभाव से प्रदेश प्रवक्ता के पद से विमुक्त किया जाता है। उमेश कुशवाहा के मुताबिक, जिसको प्रवक्ता बनाया जाता है उसके काम का समय-समय पर आकलन किया जाता है। सुहेली मेहता के काम का भी आकलन किया गया, उसको जो जिम्मेदारी दी गई थी उसको वह सही से निभा नहीं सकी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि उन पर अनुशासनहीनता का भी आरोप है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अनुशासनहीनता के साथ-साथ सुहेली मेहता के काम में भी कमी आई, जिसके बाद उनको प्रवक्ता पद से हटाया गया। बता दें कि सुहेली मेहता पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं।

About Post Author

You may have missed