रानी तालाब नहर में गिरी थी कार : एसडीआरएफ ने 48 घंटे बाद नहर से निकाला ड्राइवर की लाश

पालीगंज। 48 घंटे से लापता कार चालक का शव एसडीआरएफ की टीम ने रानी तालाब नहर से गुरुवार को खोज निकाला। ड्राइवर के शव मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के पालीगंज अनुमंडल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें बीते मंगलवार की शाम पालीगंज बाजार निवासी मोहम्मद इम्तियाज आलम 28 वर्ष अपनी गाड़ी लेकर पालीगंज से बेटा परिजनों से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रानी तालाब लख के नजदीक अचानक कार का 1 चक्का निकल जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला, लेकिन उसमें सवार ड्राइवर मो. इम्तियाज आलम का कोई पता नहीं चला। घटना के बाद मोहम्मद इम्तियाज आलम के परिजन थाना पहुंचे और इम्तियाज के घर नहीं पहुंचने की सूचना दी। इसके बाद रानी तालाब थाना के प्रभारी विमलेश कुमार ने बिहटा स्थित एसडीआरएफ टीम को नहर में डूबे इम्तियाज आलम के शव को तलाशने की कमान सौंपी। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार दो दिनों तक अथक प्रयास के बाद गुरुवार को मोहम्मद इम्तियाज आलम के शव को ढूंढ निकाला।

About Post Author

You may have missed