बिहार के किसानों के साथ केंद्र सरकार कर रही अन्याय, तुरंत करें बोनस का भुगतान : सुधाकर सिंह

पटना। राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि बिहार में अफसरशाही हावी है। किसानों को अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। उन्होंने केंद्र सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्तमान में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव में धान की फसल पर किसानों को बोनस देने का वादा अपने संकल्प पत्र में किया है। उन्हें बिहार जैसे गरीब राज्य के किसानों को भी धान की फसल पर किसानों को बोनस देना चाहिए। बिहार के किसानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या जिस राज्य में चुनाव होता है हमारे किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर हो रही कार्रवाई पर भी सुधाकर सिंह ने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का बड़ा कारण गाड़ियां, एयर कंडीशन आदि हैं। लेकिन हमेशा प्रदूषण के सवाल पर किसानों को ही घेरा जा रहा है। पराली के सही तरीके से प्रबंधन के लिए किसानों को अलग से सब्सिडी देने की मांग उन्होंने की। पूर्व मंत्री ने कहा कि पटना, दिल्ली सहित पूरा उत्तर और पूर्वी भारत में प्रदूषण के अनेक स्थानीय और पारिस्थितिक तंत्र कारण हैं लेकिन सीधे दोष चावल और गेहूं उत्पादक किसानों के माथे मढ़ने का षड्यंत्र चल रहा है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री, पावर प्लांट, जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों, रियल एस्टेट और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निर्माण, होने वाली खुदाई और उपयोग में आने वाली सामग्री, वनों के अंधाधुंध कटाई, एयर कंडीशन आदि जैसे प्रमुख कारण से प्रदूषण फैल रहा है। लेकिन इसके लिए सिर्फ किसानों को जिम्मेदार मानकर उन पर कार्रवाई की जा रही है। इससे कहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा संकट में ना आ जाए। सुधाकर सिंह ने भास्कर से बातचीत करते हुए चौथे कृषि रोड मैप पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बाकी तीनों कृषि रोड मैप का जो तौर तरीका था वही चौथे का भी है। इसलिए चौथे कृषि रोड में भी बिहार को बहुत ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है। इसमें बड़े बदलाव की जरूरत है। सुधाकर सिंह कृषि रोड मैप पर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में देश की राष्ट्रपति ने चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन किया है। सुधाकर सिंह के आग्रह पर ही किसान नेता राकेश टिकैत ने बिहार के कई इलाकों का दौरा किया है और नीतीश सरकार को चेतावनी दी है कि मंडी व्यवस्था किसानों लिए बिहार में जल्द शुरू हो। साथ ही किसानों को अनाज का एमएसपी ठीक से मिले इसे सरकार सुनिश्चित करे। उन्होंने किसानों से ली जमीन का वर्तमान दर से मुआवजा देने की भी मांग की। टिकैत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था।

About Post Author

You may have missed