पटना में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दबोचा

पटना। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान महात्मा गांधी सेतु के 46 नंबर पिलर के पास से बाइक सवार दो लोगों को हथियार के साथ पकड़ा। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जमादार शंभूनाथ कुमार, सिपाही नागमणि, सिपाही मिथलेश कुमार महतो वाहन चेकिंग कर थे। इस दौरान हाजीपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गऐ और भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा। जांच के दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक के पास एक देसी कट्टा मिला। पकड़े गए बदमाश की पहचान मोहन कुमार (18) और जितेन्द्र राम (28) के रूप में हुई है। दोनों वैशाली जिले के रहने वाले हैं। इसकी सूचना संबंधित वरीय पदाधिकारी को देते हुए दोनों को बाइक के साथ आलमगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। 25 वाहनों को जब्त भी किया गया है। जिस पर नियमानुकूल कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने पटना के अलग-अलग जगहों पर तेज गति से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 4,68,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही, एचएचडीसी सेक्टर प्रभारी और स्मार्ट सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे से 2068 गाड़ियों पर 25,39,900 रुपए का चलान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस ने 2 जुगाड़ गाड़ियों को जब्त किया। जिस पर नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed