गोपालगंज में फिर एक महासेतु के एप्रोच रोड में दरार आया,आवागमन प्रभावित, प्रशासन भरने में

पटना।कुछ दिनों पूर्व जल दबाव से भाग गए छपरा-सत्तरघाट महासेतु के एप्रोच के ध्वस्त हो जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की फिर से एक बार गोपालगंज में ही जादूपूर-मंगलपुर महासेतु के एप्रोच रोड में दरार आ जाने की खबर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जादूपूर-मंगलपुर महासेतु के थोड़ा आगे रजवाही गांव के समीप महासेतु के एप्रोच रोड में दरार पड़ गया।उक्त दरार को देखने के लिए आसपास के लोग जुट गए।इस महासेतु का निर्माण भी वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने करवाया था।जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महासेतु का उद्घघाटन किया था।महासेतु के तकरीबन 300 मीटर आगे रजवाही गांव है।वहीं पर अवस्थित एप्रोच रोड में दरार आया है।प्रशासन के द्वारा उक्त दरार को भरने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल इस पथ पर गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व छपरा-सत्तरघाट महासेतु के एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया था।विपक्ष अभी तक इसे घोटाला बता कर जांच की मांग कर रहा है।वहीं सरकार के द्वारा इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तीनो के तीनो स्थानीय जनता तथा स्थानीय नेताओं से जुड़ी हुई थी खबरों के मुताबिक छपरा सत्तरघाट महासेतु के एप्रोच रोड के ध्वस्त हो जाने से जुड़े मामले में सरकार ने फिलहाल निर्माण करने वाली कंपनी तथा अभियंता को क्लीन चिट दे दिया है।

About Post Author

You may have missed