बिहार का स्वर्णिम अतीत सुनहरे भविष्य निर्माण की प्रेरणा देता है : रेणु देवी

पटना। बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के उपरांत उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार का स्वर्णिम अतीत सुनहरे भविष्य निर्माण की प्रेरणा देता है। बिहार के गौरवशाली इतिहास के बगैर भारत का इतिहास अधूरा है। संपूर्ण बिहार की धरती अपने गौरवशाली सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक इतिहासों से पटी पड़ी है। भगवान बुद्ध और महावीर की कर्मस्थली होने के साथ-साथ बिहार विश्व के पहले गणतंत्र की जन्मस्थली भी है।
रेणु देवी ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा विगत सौ वर्षों के दौरान अनेक राष्ट्रीय गतिविधियों का साक्षी रहा है। स्वतंत्रता उपरांत भी बिहार विधानसभा अनेक ऐतिहासिक निर्णयों का गवाह बना है। आज बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के अवसर पर ‘शताब्दी वर्ष स्मृति स्तंभ’ का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना एक ऐतिहासिक पल है तथा समस्त बिहारवासियों के लिए अत्यंत हर्ष और सम्मान की बात है।

About Post Author

You may have missed