भोजपुर में लापता स्वर्ण व्यवसायी की हत्या से हडकंप, शहर से 60 किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव

file photo

भोजपुर। बिहार के भोजपुर बीते कई दिनों से लापता अगवा स्वर्ण व्यवसायी हरि गुप्ता की हत्या कर दी गई है। स्वर्ण व्यवसायी 2 नवंबर की शाम से ही लापता था। शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं। अपह्रत स्वर्ण व्यवसायी का शव शहर से 60 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के समीप से बरामद हुआ है। स्वर्ण व्यवसायी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा गया है। वही शव को देखकर लग रहा है कि किडनैपर्स ने उनके साथ मारपीट की है और फिर उनकी हत्या कर दी। अभी तक किडनैपर्स का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। अगवा होने से पहले प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धरहरा बलुआही के पास कुछ लोगों के द्वारा डॉ हरि जी गुप्ता के साथ मारपीट भी की गई थी। उनको गाड़ी में जबरन बैठाया गया था। दरअसल यह घटना नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित बलुआही बायपास का है। जहां 2 नवंबर को स्वर्ण व्यवसायी मार्केट में किराया वसूली के लिए गए थे। बताया जाता है कि किराया मांगने के दौरान किराये पर रह रहे एक दुकानदार से उनकी बहस हो गई थी। जिसके बाद से ही वो गायब थे। अपहृत स्वर्ण व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर-1 निवासी स्वर्गीय सीताराम साह के 65 वर्षीय पुत्र डॉ हरि जी गुप्ता के रूप में हुई थी।

वही अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही अपहरण कांड में प्रयुक्त गाड़ी को भी बक्सर जिला से बरामद किया गया है। गुरुवार सुबह 5 बजे तक अपहृत व्यवसायी के फोन पर रिंग जा रही थी, लेकिन कोई उठा नहीं रहा था। उसके बाद से फोन बंद हो गया। फोन का आखिरी लोकेशन आरा से 20 किलोमीटर दूर बिहिया के आसपास की बताई गई। परिजनों का कहना है कि उनके मार्केट में किरायेदार अमर नाम के व्यक्ति से बहस हुई थी। उसके बाद से ही वो लापता थे। इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है। आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा था। हालांकि पुलिस जब तक व्यवसायी तक पहुंचती उनकी हत्या हो चुकी थी।

About Post Author

You may have missed