PATNA : गोलीबारी से थरार्या गौरीचक का उष्फा इलाका, माहौल तनावपूर्ण

फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में उष्फा पंचायत अंतर्गत चकबीहरी और जमलपुरा गांव के बीच दर्जनों राउंड गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर अचानक इलाके में गोलियां तड़तड़ाने लगी। ग्रामीणों के मुताबिक गोलियों की तड़तड़ाहट के बावजूद गौरीचक थाना पुलिस इलाके में छानबीन करने तक नहीं पहुंची।
ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि करीब 50 राउंड से भी अधिक गोलियां चलाई गई हैं। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ग्रामीण सूत्र के मुताबिक चकबिहरी निवासी डॉ. विजय का रविवार को श्राद्ध कर्म कार्यक्रम संपन्न होना था। इसी सिलसिले में डॉ. विजय के साढू और मुन्ना यादव मुन्नन के भतीजे के चार पहिया वाहन आन-जाने के दौरान टकराने से बच गए। हालांकि दोनों के चार पहिया वाहन आने जाने के क्रम में सट गए थे, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। राह चलते हुआ विवाद नहीं थमा और थोड़ी ही देर बाद दोनों ओर से लोग आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ के लोग हरवे हथियार लेकर एक-दूसरे से लड़ने के मूड में आ गए। दोनों ही गांव के लोग एक दूसरे गांव के तरफ हवा में दर्जनों राउंड गोलीबारी करने लगे। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस पूरे मामले पर गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने कहा कि उन्हें कोई गोलीबारी की सूचना नहीं मिली है।

About Post Author

You may have missed