Big Breaking: गौरीचक से अपहृत तीन साल के बच्चे को छः घंटे में राघोपुर दियारे से किया बरामद

बच्चे को सकुशल लौटने के एवज में बतौर फिरौती दस लाख की हुई थी डिमांड
आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

फुलवारी शरीफ |पटना के गौरीचक थानेदार साकेत की तत्परता से चंडासी गाँव से अपहृत तीन साल के मासूम बच्चे को राघोपुर दियारे से महज छः घंटे में बरामद कर लिया गया | पुलिस की इस बड़ी उपलब्धि से बच्चे के परिजनों में ख़ुशी का माहौल है | बताया जाता है की चन्डासी निवासी चिंटू के बेटे हिमांशु ( 3 वर्ष ) का उस वक्त गाँव के ही दो युवको ने अपहरण कर लिया जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था | बच्चे की माँ जब आफी देर तक उसे नहीं देखा तब बेचैन होकर बेटे को खोजने लगी | जिगर के टुकड़े को हर जगह खोजने के बाद भी जब उसका कोई आता पता नही चला तो माँ का दिल जार जार होकर रोने कल्पने लगा | माँ कविता देवी को रोता देखकर परिवार के लोगों ने जब पूछा तो परिवार के लोगों का लाडला मासूम हिमांसु के गायब होने की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया | पुरे गाँव में में चुलबुला बच्चा हिमांशु के गायब होने की बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी | बच्चे के लिए परिवार सहित पुरे गाव में लोगों ने खोजबीन शुरू कर दिया |इसी बीच बच्चे परिवार के परिचित के मोबाईल पर उसके अपहरण की खबर मिली और अपहरनकर्ताओं ने बच्चे को लौटाने के एवज में बतौर फिरौती दस लाख की रकम की डिमांड करके हिलाकर रख दिया | इसके बाद परेशांन परिजनों ने गौरीचक थानेदार साकेत को खबर दिया तो थाना पुलिस में हडकंप मच गया | थानेदार साकेत ने इसकी जानकारी तत्काल आला पुलिस अधिकारियो को दी |
गौरीचक के चंडासी गांव से सोमबार की सुबह कुछ लोगो ने एक तीन साल के बच्चे का अपहरण कर लिया । घटना के कुछ घंटे बीत जाने के बाद पीड़ित के परिजनों को अपहर्ताओं ने सूचना दी और एक मोटी रकम दस लाख रूपये फिरौती की मांग की।परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस हरकत में आई।इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जहां देर रात बच्चे को बरामद कर लिया | हालाँकि बच्चे के अपहरन में शामिल अपहर्ता फरार होने में सफल हो गए।जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। चंडासी गांव निवासी असर्फी राय का तीन साल का पोता हिमांशु कुमार सोमबार की सुबह 9 बजे घर के दरवाजे पर खेल रहा था।उस वक़्त घर मे उसकी माँ कविता देवी रसोई में खाना बना रही थी।असर्फी राय गौरीचक बाजार गये हुए थे । थोड़ी देर बाद जब हिमांशु की माँ ने अपने बच्चे की हरकत को नही सुना तो वह दरवाजे तक आयी और बेटे को वहाँ नही पा कर उसे ढूढने लगी।उसकी माँ ने फिर आसपास के घर के लोगो से पूछताछ शुरू की लेकिन कुछ जानकारी नही मिल सकी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।परिजनों के आशंका पर पड़ोस के ही दो लोग विमलेश और मनु कुमार को पुलिस ढूढने लगी | इन दोनों की नापाक हरकतों से परिवार ने पुलिस को अशंका जाहिर करते हुए इनका नाम बताया था | जब पुलिस ने इन दोनों की तलाश की तो पता चला की दोनों ही गांव से फरार हैं । इसके बाद पुलिस मोबाईल पर फिरौती की डिमांड के नम्बरों की वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल शुरू किया तो इनका लोकेशन दियारे में मिला | इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने राघोपुर के दियारे में छापेमारी की और देर रात बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया | सदर डीएसपी किरण जाधव ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को देर रात राधोपुर थाना इलाके से बरामद कर लिया है।अपहर्ताओं की तलाश में छापेमारी की जा रही है।जो पुलिस गतिविधि को देख बच्चे को छोड़ फरार हो गए हैं।
थानेदार साकेत ने बताया की वरीय पुलिस अधिकारियो के निर्देशन में तत्काल एक विशेष टीम का गठन करके वैज्ञानिक अनुसन्धान शुरू किया गया तब पता चला की बच्चे के अपहरन के बाद जो फिरौती का कॉल आया है उसमे चंडासी गाँव के ही दो यवक विमलेश और मन्नू शामिल है | इनके बारे मे बच्चे के परिवार के लोगों को भी शक था | राघोपुर दियारे में पुलिस ने जब दविश दी तो दोनों अपहर्नकर्ता फरार हो गये | पुलिस ने बच्चे को जब बरामद कर परिवार को सौंपा तो बच्चे की मुस्कान से सबका दिल जित लिया | पुलिस जल्द ही अपहरन कर्ताओं को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है | पुलिस का कहना है की बच्चे का अपहरन केवल फिरौती की रकम के लिए ही किया गया था |

About Post Author

You may have missed