PATNA : लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 6 आरोपी गिरफ्तार

पटना। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की पटना में बैंक से लोन दिलाने के नाम पर रूपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। वही पुलिस की टीम ने पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के रिहाइसी इलाके के मौर्य बिहार कॉलोनी में किराए के मकान में छापेमारी की। वही इस दौरान 6 ठगो को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ठगो के पास से 3 ATM कार्ड, 2 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, कई बैंकों का खाता, चेक बुक और डेविट कार्ड समेत नकद रुपया बरामद किया है। पुलिस द्वारा कड़ी पुछ ताछ किए जाने पर सभी गिरफ्तार आरोपियों ने कई लोगों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का जुर्म कबूल किया है। वही पुलिस ने बताया की फर्जी बैंक कर्मचारी बन कर मोबाइल द्वारा फोन कर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पीड़ित लोगो के ब्यान पर वैज्ञानिक अनुसंधान कर इस गिरोह के 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगो के पास से भारी मात्रा में ATM कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कई बैंकों का खाता, चेक बुक और नकद रुपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी ने ठग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

About Post Author

You may have missed