PATNA : नेस्टिवा हॉस्पिटल में 450 मरीजों का किया गया चिकित्सा जांच

पटना। पटना के गर्दनीबाग रोड नंबर एक स्थित नेस्टिवा जय आरोग्यम हॉस्पिटल में मरीजों के हित में आज नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 450 मरीजों का वजन, बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, थायराइड एवं इसीजी टेस्ट किया गया, साथ ही जेनरल फिजिशियन डॉ. आनंद, डॉ. हरिओम, हड्डी के डॉ. आदित्या, गाइनी की डॉ. एस पांडेय, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. ए. कुमार, पीडिया के डॉ. एन. सिंह एवं अल्ट्रासाउंड के डॉ. अमानुल्लाह, डॉ. तुषार और डॉ. जे. सिंह ने शिविर में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श भी दिया।
इस मौके पर अस्पताल के निदेशक अंकेश रंजन ने बताया कि हास्पिटल में आज से मात्र 999 रुपये में 100 टाइप के जरुरी ब्लड टेस्ट प्रारंभ कर दिये गये हैं। साथ ही इसीजी, एक्सरे, यूएसजी, पीएफटी भी किया जाएगा। मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के बाद फालोअप भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी की सुविधा इतने कम दर पर उपलब्ध करायी गयी है। इसी क्रम में 21 मई को नासरीगंज एवं 22 मई को मौर्या क्लिनिक, गया लाइन रोड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच शिविर में अमित, श्रीराम कैंप कोआर्डिनेटर आन्या शर्मा, अभिनव कुमार, राहुल ठाकुर, एमडी रेहान, अखिलेश, चंदन, कन्हैया एवं सूफियान ने सहयोग किया।

About Post Author

You may have missed