सीवान : यूपी से बिहार आ रहे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, मौके से 4 तस्कर गिरफ्तार

सीवान। बिहार के सीवान जिलें में पुलिस ने शनिवार की शाम चेक पोस्ट पर UP से बिहार में आ रहे 2 ट्रक पर लदे 224 कार्टून विदेशी शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस के इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गई है। वही पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के देवघा गांव निवासी स्व. रामचंद्र शाह का पुत्र शत्रुघ्न साह, बेगूसराय जिले की खोदावनपुर थाना क्षेत्र के मशुराज गांव निवासी मंगल शाह का पुत्र नरेश कुमार, पंजाब के पटियाला जिला के गंडेखेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले दर्शन सिंह के पुत्र लखबीर सिंह, साहिब सिंह का पुत्र उरन सिंह के रूप में हुई है। वही यह पूरी घटना सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार धरनी छापर चेक पोस्ट का है। जिसके बाद मैरवा थाने की पुलिस ने चेकपोस्ट को पूरी तरह से नाकाबंदी कर दिया। इसके बाद यूपी की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों की गहन तलाशी शुरू कर दी। वही इसी दौरान अपनी ओर आते हुए 2 डीसीएम ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली गई तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

बता दें कि एक डीसीएम ट्रक में बाहर से आलू के बोरी के बीच में छिपाकर रखे ट्रिपल 999 ब्रांड की विदेशी शराब तथा दूसरी डीसीएम ट्रक में साइकिल का सामान के भीतर छुपा कर रखें विदेशी शराब बरामद किए गए। बताते चलें कि पुलिस ने एक ट्रक से जो आलू में छिपाकर रखा गया था। उसमें से 125 कार्टून शराब बरामद किया गया है। जबकि दूसरे ट्रक जो साइकिल के आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था 99 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस की भारी सफलता हाथ लगने के बाद मैरवा थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के अनुसार इसकी जानकारी मिली थी। पकड़े गए शराब की कीमत एक अनुमान के अनुसार 60 लाख से अधिक बताए जा रहे है। वहीं पकड़े गए शराब कारोबारी पंजाब तथा बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के रहने वाले है।

About Post Author

You may have missed