January 29, 2026

PATNA : नए साल के जश्न पर एक्शन में फूड सेफ्टी टीम, 3 बड़े होटलों पर कसी नकेल, जानें पूरा मामला

पटना। तीसरी लहर को देखते हुए नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई है। पटना के सभी पार्क और जू को बंद कर दिया गया है। लेकिन बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल का जश्न मनेगा। जिन होटलों में नए साल के जश्न की तैयारी है। उन्हीं में से 3 बड़े होटलों के ऊपर फूड सेफ्टी टीम ने नकेल कसी है। राजधानी के बड़े होटल पनास, गार्गी ग्रैंड और रेड वेलवेट में आज नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न का कार्यक्रम आयोजित है। लेकिन गुरुवार को यहां फूड सेफ्टी की टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान कुछ फूड प्रोडक्ट पर टीम को संदेह हुआ और तीनों होटलों से पनीर का सैंपल लिया गया है। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इसकी गुणवत्ता सही पाई गई है। वही अग्निशमन विभाग ने भी इन होटलों में फायर फाइटिंग सिस्टम का जायजा लिया है। बता दें कि एसओपी का पालन करते हुए होटलों को नए साल का जश्न आयोजित करने की इजाजत दे दी गई है। इसके लिए सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर रखा है। फूड सेफ्टी टीम समय-समय पर होटलों में खाने की गुणवत्ता की जांच करता रहा है। फूड सेफ्टी ऑफिसर अजय कुमार के मुताबिक जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

You may have missed