PATNA : बैरिया बस स्टैंड पर आपसी वर्चस्व व एजेंटी को लेकर फायरिंग, सात आरोपी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा सहित 17 गोली बरामद

पटना। पटना पुलिस ने बैरिया स्थित बस स्टैंड में आपसी वर्चस्व व एजेंटी को लेकर फायरिंग करने वाले 7 अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया है। पुलिस ने बताया की उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद किए हैं। बता दे की गिरफ्तार बदमाशों ने गुरुवार को जक्कनपुर के एक व्यक्ति को गोली मार दी थी, जो अस्पताल में इलाजरत है। वहीँ इस घटना की जानकारी देते हुए पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित रंजन ने बताया कि गुरुवार को लगभग 6 से 7 अपराधियों ने मसौढ़ी मोड़ के नजदीक अपनी वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग की। फायरिंग करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उस इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। वही इसकी सूचना अगम कुआं थाने को दी गई। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और 4 घंटा के अंदर फायरिंग करने वाले सभी अपराधियों को धर दबोचा है। वही इस मामले को लेकर पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य सरगना राजीव रंजन उर्फ डिंपल ,अजय कुमार उर्फ सोनू, रंजन कुमार उर्फ गुड्डू, नंदन सिंह उर्फ नंदू, मुकेश कुमार, चंद्रशेखर कुमार एवं अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पटना पुलिस ने उनके पास से सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी भी वरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 पिस्टन, एक देसी कट्टा, 17 गोली और 8 मोबाइल भी जब्त किया है।

About Post Author

You may have missed