अग्निपथ विरोध मामले में पटना के 6 कोचिंग संस्थानों FIR दर्ज, शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश में हिंसा और उपद्रव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

पटना। अग्निपथ पर हो रहे हंगामे के बीच पटना जिला प्रशासन ने 6 कोचिंग संस्थानों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में FIR कराई है। इनमें मसौढ़ी के 4, मनेर और दानापुर के एक-एक कोचिंग शामिल हैं। इस मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय नारायण चौधरी ने कहा कि इस हिंसा में उसमे चाहे कोचिंग संस्थान हो, यहां दूसरा संगठन हो अगर कोई भी सरकार के संपत्ति का नुकसान पहुंचाएगा, उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेंगी। सब जानते हैं कि ये सब मामलों में नीतीस कुमार के सरकार की यही विशेषता रही है। ये सब मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि किसी मुद्दों पर समर्थन या विरोध अलग जीच होता है। लेकिन तोड़फोड़ और हिंसा फैलाना,यह बिल्कूल सरकार के तरफ से असहनिय होती है। जो भी इसमे शामिल रहेगा, इसपर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed