सुपौल : धान के खेत मे सिर कटे व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी प्रशासन

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के करजाइन थाना इलाके के हरिराहा गाँव से धान के खेत मे पड़ी एक सिर कटे व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही मृतक की पहचान करजाइन थाना इलाके के हरिराहा गाँव वार्ड 2 निवासी श्याम सुंदर सादा के रूप मे हुई है। वही करजाइन थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वही मृतक 40 वर्षीय श्याम सुंदर सादा गांव में ही मजदूरी करता था और गांव के आसपास इलाकों मे भजन मंडली में भगत गाने का भी काम किया करता था। बता दे की मृतक श्यामसुंदर सादा रविवार की देर शाम गांव मे नहर किनारे मछली मार कर वापस घर आया था। मृतक श्याम सुंदर सादा ने अपनी पत्नी को कहा कि मछली बनाओ मै घूम फिर के आता हूं। मगर देर रात तक लौटे नहीं तो घर के लोग परेशान हो गए हैं। फिर परिजनों ने काफी खोजबीन किया। मगर नहीं मिले। ऐसे में परिजनों ने यह सोचा कि कहीं कोई काम से चले गए होंगे। सुबह हो सकता वो आ जाएंगे। लेकिन गांव के बच्चों ने सुबह सोमवार को हरिराहा गाँव के वार्ड 06 मे अवस्थित धान के खेत मे खून से लठपथ पड़ी सिर कटे शव को देखा। वही ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद गाँव के ग्रामीणों ने उस शव को देखने पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

वही शव की शिनाख्त 40 वर्षीय श्याम सुंदर सादा के रूप की गयी। वही मृतक के परिजनों ने गाँव के ही कुछ लोगो पर हत्या करने की आशंका जाहिर किया है। इस मामले करजाइन थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। करजाइन थाना के थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वही उन्होंने कहा की प्रथम दृष्टया में हत्या प्रतीत होता है। जिस मामले में अनुसंधान के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वही बीरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने 40 वर्षीय मृतक श्यामसुंदर सादा की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने हत्या को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ आशंका व्यक्त की है। इस मामले में पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

About Post Author

You may have missed