भोजपुर में घर बंटवारे के विवाद में दो भाइयों के परिवार में मारपीट, दोनों पक्ष से सात लोग घायल

आरा। भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में शुक्रवार को घर बंटवारा के विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया है। घटना में एक पक्ष से दंपती समेत चार लोग जख्मी हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के पति-पत्नी और बेटा जख्मी हो गए। मामला शांत होने के बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है। जख्मियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र क्षेत्र के सरैया गांव निवासी स्व पारस साह के 55 वर्षीय पुत्र जय कुमार साह, उनकी 50 वर्षीय पत्नी पूनम देवी, दो भतीजी स्व. भीम कुमार गुप्ता की 14 वर्षीय पुत्री गगन कुमारी और 12 वर्षीय गुलाल कुमारी शामिल है। दूसरे पक्ष के स्व. पारस साह के 55 वर्षीय छबीना साह, उनकी 42 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और 18 वर्षीय पुत्र जानू कुमार शामिल है। एक पक्ष की पूनम देवी ने बताया कि घर बंटवारा को लेकर उनके बड़े जेठ से विवाद चल रहा था। उनके हिस्से के घर को दे दिया गया था, लेकिन वो लोग जबरन ऊपर के हिस्से को मांग रहे है। जब हमलोगों ने इसी बात को लेकर मना किया तो जेठ अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर हम सभी की बेहरमी से पिटाई कर दी। दूसरे पक्ष के जानू कुमार ने बताया कि 11 माह से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जब भी हमलोग घर के अंदर के रास्ते से आने-जाते गाली-गलौज किया करते थे। मेरे हिस्से के घर भी नहीं दिया गया है। हमलोग मांगने की कोशिश करते है तो हमेशा मारपीट की जाती है। मामला शांत होने के बाद दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है ।

About Post Author

You may have missed